देश में ख़त्म लेकिन एमपी में शुरू हुआ किसानों का धरना, इंदौर समेत प्रदेश के 16 ज़िलों में किसानों ने भरी हुंकार, बीमे की रकम अभी तक नहीं मिलने से खफा
इंदौर – दिल्ली में खत्म हुए किसान आंदोलन के बाद अब मध्य प्रदेश के किसान भी सड़कों पर आ गए हैं , मध्य प्रदेश के किसानों की मांग है कि सरकार द्वारा उन्हें बीमा राशि अभी तक प्रदान नहीं की गई है। आज 16 जिलों में भारतीय किसान संघ ने एक साथ सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया। किसानों का कहना है कि यह धरना देने के बाद अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी किसान एक साथ भोपाल कूंच करेंगे।
इसके अलावा आंदोलन में किसानों की मांग है कि पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सिंचाई के लिए शेड्यूल परिवर्तन किया है जो की खेती किसानी के लिए उचित नहीं है इसलिए इसे तत्काल वापस से पुराने जैसा किया जाए।
किसानों की मांग यह भी है कि दो हजार अट्ठारह उन्नीस का व्यास भावांतर कि 29 करोड रुपए की राशि इंदौर जिले के आना बाकी है साथ ही ₹500 प्रति कुंतल सोयाबीन भावांतर 160 प्रति कुंतल गेहूं का बोनस भी अभी तक किसानों को नहीं मिला है।
दिलीप मुकाती (जिला उपाअध्यक्ष भारतीय किसान संघ)