Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर पुलिस का खुफिया दौरा, एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे और एसीपी अजय बाजपेई भेष बदलकर पिकअप ट्रक में निकले शहर की कानून व्यवस्था का जायजा लेने
इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद ही पुलिस विभाग द्वारा शहर में चोकसी बढ़ते हुए नजर आ रहा है ,कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के आदेश पर इंदौर का इंटलीजेंस विभाग के अधिकारियों ने भेष बदलकर शहर में किया भृमण लेकिन इस खुफिया भ्रमण में कई मीडियाकर्मी भी इस दौरे को कवर करते हुए नजर आए।
विभाग के एडिशनल डीसीपी प्रशान्त चौबे व एसीपी अजय बाजपेयी द्वारा शहर में ख़ुफ़िया दौरा किया गया जहां वह एक लोडिंग ट्रक में बैठकर निकलते हुए नजर आए जिस को कवर करने मीडिया कर्मी भी मौजूद थे।
दोनों अधिकारियों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सहित पुलिसकर्मियों की कार्यवाही देखी।