इंदौर के रेडिसन होटल में स्टाफ के साथ ठुमके लगाती सारा अली खान का वीडियो वायरल, अपनी फिल्म लुका छुपी के लिए पहुंची इंदौर, आज विकी कौशल भी पहुंच गए इंदौर, इंदौरी भाषा के साथ इंदौरी रंग ढंग भी सीख रहे हैं कलाकार
Indore . फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेत्री सारा अली खान शनिवार देर रात पहुंची इंदौर,
एक महीने इंदौर में होगी शूटिंग, फिल्म स्टार अभिनेता विक्की कौशल अभिनेत्री सारा अली खान सरीखे स्टार रहेंगे इंदौर में मौजूद।
इंदौर के अलग-अलग लोकेशन पर सोमवार से लुक्का छुप्पी 2 की होगी शूटिंग,अभिनेत्री सारा अली खान शनिवार रात इंदौर एयरपोर्ट पहुँची, सीधे होटल के रवाना हुई जहां उन्होंने अपने अपकमिंग सांग चकाचका पर होटल स्टाफ के साथ डांस भी किया।
अभिनेत्री सारा ने अपने प्रशंसकों से बात करते हुए कहा कि आपके इंदौर में बहुत ठंड है।
इंदौर में अन्नपूर्णा चौपाटी, क्रिश्चियन कॉलेज, गायत्री नगर, बड़ा रावला सराफा राजवाड़ा पर शूटिंग होगी।
एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान इस फिल्म के लिए खास तैयारी कर रहे हैं, इसके लिए वह इंदौरी भाषा और रहन-सहन भी सीख रहे हैं,एक्टर विक्की कौशल आज शाम पहुंचेंगे इंदौर।