इंदौर के मथुरा महल शादी समारोह से रुपयों भरा बैग चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध बच्चे, जल्द हो सकता है मामले का खुलासा
बाईट: अम्रता सोलंकी थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर
इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लिफाफा से भरा बैग चोरी होने की घटना सामने आई है , जिसमें सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध बच्चे नजर आ रहे हैं फिलहाल पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदिग्ध बच्चों की तलाश कर रही है।
चोरी की घटना मै इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के मथुरा महल गार्डन की है, यहां पर मल्होत्रा परिवार की शादी समारोह चल रहा था ,
उसी दौरान कोई अज्ञात नाबालिक बदमाश स्टेज से लिफाफों से भरा बैग चोरी कर ले गया , मल्होत्रा परिवार द्वारा इसकी शिकायत राजेंद्र नगर थाने पर दर्ज कराई गई है।
फिलहाल बैग में कितनी रकम के लिफाफे थे यह साफ नहीं हो पाया है , फिलहाल कुछ संदिग्ध बच्चों के फुटेज जरूर सामने आए हैं जो कि तैयार होकर शादी समारोह में पहुंचे थे और उन्हीं के द्वारा घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी ने भी लोगों से यह अपील की है कि कोई संदिग्ध बच्चा या ऐसा व्यक्ति जिसे आप जानते नहीं है वह नजर आता है तो उन पर विशेष निगरानी रखें या पुलिस को सूचना दें ताकि ऐसी होने वाली घटनाओं से बचा जा सके।