इंदौर के स्वच्छता पंच को सम्मानित करने इंदौर आए सीएम शिवराज : इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष को मंच पर बिठवाया, सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया, बोले इंदौर के लोगों के मन में ही स्वच्छता, अब छक्का मरने की बारी
Indore,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ।
उन्होंने मंच के सामने नीचे बैठे इंदौर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा को मंच पर बुलाकर बैठाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर 6ठी बार भी स्वच्छता में पंच मारेगा, उन्हें उम्मीद है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम पहले भोपाल में होने वाला था। मैंने कहा, यह कार्यक्रम इंदौर में किया जाए। अगर भोपाल को यह कार्यक्रम करवाना है तो इंदौर से स्वच्छता में मुकाबला करें। उन्होंनें कहा कि इंदौर स्वच्छता में छक्का मारेगा, इंदौर के लोगों के स्वभाव में स्वच्छता है।इससे पहले उन्होंने सीवर एंड सेफ्टी टैंक पत्रिका का विमोचन किया।
‘मैं हूं झोला धारी इंदौरी’ ईको फ्रेंडली बैग को सराहा। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले इंदौर नगर निगम को साफ-सफाई में 5वीं बार नंबर-1 आने पर पुरस्कृत किया। इंदौर निगम को 5 करोड़ का पुरस्कार मिला।भोपाल नगर निगम को 1 करोड़, देवास नगर निगम को भी 1 करोड़, ग्वालियर, उज्जैन, सिंगरौली, बुरहानपुर को 50 लाख रुपए से पुरस्कृत किया।
मुख्यमंत्री ने देवास के अशासकीय शिक्षण संगठन के राजेश खत्री से वर्चुअल बात कर बधाई दी कि आपने बच्चों को स्वच्छता से जोड़ा।
बूंदी की रमाबाई से वर्चुअल बात की तो वहीं सागर में सनराइज टाउनशिप टीम से भी बात की।
पत्रकारों से चर्चा मेंउन्होंने सभी शहर वासियों व निगम के सफाई कर्मचारीओ को बधाई दी और कहा कि इन्ही के परिश्रम से हमने यह स्थान हासिल किया है, इन सभी को दस दस हजार की सम्मान निधि देँगे, इंदौर की जनता ने अद्भुत रिकार्ड बनाया ,है इंदौर पूरे देश की प्रेरणा बन गया है।
बाईट,शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री