CrimeMadhya Pradeshइंदौर
क्षेत्र में आतंक मचाने वाले दस गुंडे इंदौर की छतरीपुरा पुलिस ने किए गिरफ्तार, अवैध शराब और मादक पदार्थ तस्करी में सबसे ज्यादा सक्रिय थे
पवन सिंघल,टीआई
इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद लगातार पुलिस गुंडे बदमाशों की धरपकड़ में लगी है ,और इसी कड़ी में छतरीपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के सूचीबद्ध गुंडे बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल छतरीपुरा थाना पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि छेत्र के कुछ बदमाश अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं जिसके बाद पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश दी और 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसमें 5 बदमाश अवैध शराब के धंधे में लिप्त है, तो वहीं पांच बदमाश जुवे सट्टे और मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त थे।
सभी आरोपी थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध बदमाश है, ओर अब पुलिस इन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है,जिससे कि क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहे।