राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण के जले पुतले, इंदौर के हर वार्ड में कांग्रेसियों का विरोध
इंदौर में कालीचरण की महात्मा गांधी पर टीका टिप्पणी के बाद कांग्रेस द्वारा शहर के तमाम वार्ड स्तर पर कालीचरण का पुतला दहन किया गया और कांग्रेसियों ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि मुंह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बगल में नाथूराम गोडसे दबा के चलने वाली पार्टी है.
इंदौर में सभी वार्डों में कालीचरण के पुतले दहन का कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम में बुजुर्ग बच्चे व युवा हाथों में कालीचरण के विरोध में पोस्टर लिए नारेबाजी करते हुए नजर आए, इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का कहना था कि कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर भी अब बीजेपी के ही गृह मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि यह गिरफ्तारी गलत है.
पहले सूचना देना थी फिर गिरफ्तारी करना थी लेकिन इससे पहले भी जब उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश को उज्जैन से गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश ले गई और एनकाउंटर किया गया था तब क्यों बीजेपी चुप बैठी थी, आज जब देशद्रोह सहित हमारे राष्ट्रपिता को अपमान करने वाले व्यक्ति को अगर पुलिस ले गई है तो क्यों इतनी आवाज उठाई जा रही है, बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उनका कहना था कि बीजेपी हमेशा राष्ट्रपिता को मुंह में रखती है और बगल में नाथूराम गोडसे को रखती है इनका रवैया कभी भी साफ नहीं रहा है।