सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटे की मौत : इंसाफ़ नहीं मिला तो मां पहुंची इंदौर कमिश्नर से मिलने, बोली मेरे बेटे को उसकी बीवी और सास ने हो ज़हर दे मारा
अपने इंजीनियर बेटे की मौत होने के बाद से परिवार पुलिस अधिकारियो के पास अब बस न्याय की आस लगाकर ही उनके चक्कर लगा रहे हे, लेकिन पुलिस की और से इन परिवार को कोई उम्मीद न्याय की नहीं मिल रही हे। वही आज फिर परिवार के लोग पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे थे परिवार की मांग हे की उनके बेटे की जहर देकर हत्या उनकी बहु और उसकी माँ ने की हे उन पर पुलिस कार्यवाही करे।
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले सौरभ सिंदे ने अपने ही घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी जब परिवार के लोगो को बहु ने उनके बेटे की मौत की खबर दी तो परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे थे, जहा मृतक के पिता ने अपनी बहु पर जहर देकर उनके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया था. वही अब तक कोई न्याय नहीं मिलने के बाद आज फिर मृतक के माता पिता पुलिस कमिश्नर के पास न्याय की उम्मीद को लेकर पहुंचे थे. मृतक की माँ ने कहा की बहू उनके बेटे का सभी सामान लेकर घर को खाली कर अपने परिजनों के साथ भाग गई हे, पुलिस को उससे पूछताछ करना चाहिए बहु और उसकी माँ ने ही जहर देकर हत्या की हे।