सनसनीखेज़ हत्याकांड का खुलासा : इंदौर के लिस्टेड बदमाश ने अपनी प्रेमिका से संबंध के चलते युवक की अपने साथियों के साथ कर दी हत्या, घर की छत पर लाश जलाकर नदी में बहा दिए अवशेष, 1 महीने बाद खुला मामला
Indore. प्रेम सबंध के शक में एक बदमाश ने एक युवक को एक बिल्डिंग की छत पर अपने साथी की मदद से बुलवाया और फिर बदमाश ने अपने अन्य दो साथियो के साथ मिलकर पहले युवक की पिटाई कर उसको मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को एक ड्रम में डाल कर उस पर ज्वलशील पदार्थ डाल कर लाश को गला दिया फिर चोरी छुपे लाश के अवशेष को नदी में बहा कर बदमाश आ गए इस अंधे कत्ल का पुलिस ने एक महीने बाद खुलासा करते हुए दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिए है, वहीं आज पुलिस के अधिकारी भी उस स्थान पर पुरे घटनाक्रम का मुआयना करने पहुंचे थे जहा आरोपियों ने युवक की हत्या की थी।
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के साईं बाबा नगर में रहने वाले छोटू वर्मा की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, आज से एक महीने पहले मृतक कि परिजनों ने अपने बेटे की गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई थी लेकिन मृतक का कोई पता नहीं लगा था, उस ही दिन मृतक छोटू को बदमाश नारायण वर्मा ने अपने दो साथियो के साथ मिलकर एक बिल्डिंग की छत पर ले जाकर मौत के घाट उतार दिया था, हत्या के पीछे की वजह यह सामने आई की आरोपी का क्षेत्र की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग था और उसको यह शंका थी की उसकी प्रेमिका मृतक से बात करती है और इस बात को लेकर मृतक और आरोपी में पहले झगड़ा भी हुआ था और आखिरकार बदमाश नारायण ने अपने साथियो के साथ मिलकर छोटू की हत्या की फिर उसकी लाश को जला दिया और लाश के अवशेषो को नदी में विसर्जित भी कर आए थे।
आरोपी क्षेत्र का लिस्टेट बदमाश हे जिस पर पुलिस ने हाल ही में जिला बदर की कार्यवाही भी की थी
बाईट राजेश व्यास एडिशनल डीसीपी
अब द्वारकापुरी पुलिस आरोपियों को ले जाकर साक्ष जुटाने में लगी है, पहले पुलिस ने घटना स्थल से कुछ साक्ष को एकत्रित कर घटना स्थल को सील कर दिया वहीं पुलिस की एक टीम नर्मदा किनारे आरोपियों को ले कर जाएगी और मृतक के कुछ अवशेषो को एकत्रित करने की कोशिश करेगी।