मां बेटे के डबल मर्डर का खुलासा : 5 शादियां कर चुकी पत्नी को पहले पति के साथ संबंध बनाते देख आग बबूला हो गया था छटा पति, पहले सिलेंडर पटक कर किया अधमरा फिर मां बेटे का गला काट हो गया महाराष्ट्र के अकोला फरार , इंदौर पुलिस ने वहीं से किया गिरफ्तार
इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने 12 जनवरी को हुए माँ बेटे के दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पति को अकोला से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने अवैध संबंधों के चलते उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया था।
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गणेश धाम कॉलोनी में मृतक शारदा और उसके बेटे आकाश की हत्या की पूरी गुत्थी को पुलिस में सुलझाते हुवे दोहरे हत्याकांड ले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिए है। दरअसल मृतका के चरित्र को लेकर हत्यारा पति सन्तुष्ट नही था क्योंकि मृतका शारदा हत्यारे पति कमलेश से शादी के पूर्व ही 5 शादिया रचा चुकी थी और कमलेश से शादी के बावजूद भी पूर्व पति से अवैध संबंध चल रहे थे।
इसी बात से नाराज अकोला निवासी कमलेश ने पहले अपनी पत्नी शारदा और फिर शारदा के बेटे आकाश के ऊपर गैस सिलेंडर से मारा और बाद में धारधार हथियार से मां बेटे का गला काट दिया जिससे माँ और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस उपायुक्त जोन 3 धर्मेद्र सिंह भदौरिया ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मंगेश जो कि कमलेश का दोस्त है उसके बयान के आधार पर कमलेश की खोजबीन शुरू की गई और उसे इंदौर से 400 किमी दूर अकोला से गिरफ्तार कर लिया है.
बाईट , धर्मेंद्र सिंह भदौरिया , उपायुक्त इंदौर जोन 3