पटवारी की पिटाई : इंदौर कलेक्ट्रेट में प्लॉट स्थानांतरण करवाने आए एक अधेड़ ने कर दी पटवारी की पिटाई, फाइल भी फाड़ी, महिला अधिकारी से भी अभद्रता का आरोप
इन्दौर: प्लॉट नामंत्रण ना होने से नाराज एक अधेड़ ने कलेक्टर कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया, यहां तक अधेड़ ने कलेक्टर कार्यालय मे पटवारी की पिटाई तक कर दी वहीं महिला कर्मचारी के साथ भी अभद्रता की है।
पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कलेक्टर कार्यालय में अधेड़ ने की पटवारी की पिटाई.प्लाट नामान्तरण ना होने से था नाराज अधेड़,अरोपी गलत तरीके से प्लाट नामान्तरण करने का बना रहा था दबाव।
दरअसल पूरा मामला इन्दौर के कलेक्टर कार्यालय का है जहाँ पटवारी चेतन उपाध्याय कलेक्टर कार्यालय में नायब तहसीलदार के ऑफिस में बैठकर अपना शासकीय काम निपटा रहे थे उसी दौरान आरोपी दिलीप कुमार पटवारी चेतन उपाध्याय से विवाद करने लगा, दोनों के बीच बात इतनी बढ़ी की अधेड़ दिलीप कुमार ने पटवारी की शासकीय फाइल भी फाड़ दी और जमकर मारपीट भी की, कमरे में मौजूद महिला कर्मचारी से भी अभद्रता आरोपी द्वारा की पटवारी की शिकायत पर आरोपी दिलीप कुमार को रावजी बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का भी प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी गलत तरीके से प्लॉट का नामंत्रण करने के लिए दबाव बना रहा था इसी के चलते यह सारा विवाद उपजा था।
बाईट – आनंद वसुनिया,जांच अधिकारी