नोटों का डबल करने का झांसा दे ठगने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश : पहले से ही फोटोकॉपी किए हुए नोटों को तरकीब से मिला कर लोगों को बनाते बेवकूफ
इंदौर पुलिस ने नोटो को डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर लोगो से ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 हजार के असली नोट तथा 3 हजार के नकली नॉट कुल 7 हजार रूपए व नोट बनाने के उपकरण और एक वाहन जप्त किया है, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि अब तक कितने लोगो को आरोपी ठगी का शिकार बना चुके हैं और इनका नेटवर्क किन किन राज्यों में फैला है।
इंदौर की कनाड़िया थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, पुलिस ने नोटो को डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर लोगो से ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल पुलिस को मुखबीर सूचना मिलि की कुछ बदमाश लोगो को रुपयों को डबल करने के नाम से एक ही सीरीज के नोट का नम्बर मिटा कर दो नोट एक ही नम्बर के बना कर ग्राहक से असली नोट लेकर उस पर बटर पेपर रखकर केमिकल लगाकर कापी के पेज में लपेटकर अपनी जेब में छुपाकर तथा दूसरा नोट पहले से अपने पास बनाकर रखे हुये एक ही सीरीज के दो नोट पेपर के रोल को खोलकर केमिकल से साफ करके दो नोट बनाना दिखाकर बेबकूफ बनाकर धोखाधड़ी कर लोगो से रुपये लेकर भाग जाते हैं। सूचना पर थाना कनाडिया एवं ए.सी.पी. खजराना की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मोके से सतीश कुमार,साबेज खान,तिलक गुप्ता,साबिद खान,अमन शर्मा,इन्द्रेश कुशवाह,शशी तिलकर और रुपम जहादे को गिरफ्तार किया ।
सभी आरोपी अलग अलग शहरो के रहने वाले हे और गिरोह बनाकर अलग अलग शहरो में इसी प्रकार से लोगो से ठगी कर फरार हो जाते थे, फिलहाल पुलिस आरोपियों से उनके साथी व उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही हे.
बाईट – राजेश व्यास,एडीसीपी