शिप्रा फार्म हाउस रेप मामला : अपनी पत्नी के अश्लील वीडियो बनवाने और नौकर से रेप करवाने वाले पति के लैपटॉप और मोबाइल का डाटा रिकवर करवाने के लिए पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट से ली मदद, जल्द ही हो सकते हैं नए खुलासे
इंदौर शिप्रा पुलिस ने पिछले दिनों एक महिला की शिकायत पर उसके साथ गैंगरेप करने वाले आरोपी पति के साथ उसके दोस्तों नौकर को गिरफ्तार किया था, पुलिस ने आरोपी के फार्म हाउस से जो भी मोबाईल फोन और लैपटॉप जब्त किया था उसको सायबर विभाग में जाँच के लिए भेजा है जिन उपकरणों को जाँच में भेजा है उसका डाटा भी डिलीट कर दिया गया था उसको रिकवर करने के लिए सायबर विभाग में भेजा गया ।
पुलिस आरोपी के खातों की डिटेल निकाल रही है , आरोपी के पास इतना पैसा था उसकी जानकारी पुलिस जुटाने में लगी है, पुलिस को आरोपी के फार्म हाउस से कोई भी ओरिजिनल हथियार नहीं मिला जिसकी पुलिस ने चार चार बार तलाशी भी ली थी ।
गैंग रेप की इस घटना में पुलिस ने सभी पांचो आरोपियों को समय रहते हुए महिला की रिपोर्ट के बाद गिरफ्तार कर लिया था, पुलिस कि जाँच अब तक कह तक पहुंची है इसको लेकर ग्रामीण एसपी भगवत विरदे ने बतलाया की जो भी आरोपी के पास से मोबाईल फोन और लेपटाप जब्त हुए थे जिसका डाटा रिकर्वर करने के लिए सभी जब्त सामान को सायबर में भेजा है।
पुलिस आरोपी के बैंक खातों की जानकारी भी निकलवा रही है, एसपी ने बतलाया की परिजनों से पूछताछ में यह बात भी सामने आई थी की आरोपी कई सालों पहले अपने पिता से अलग हो गया था, अलग होने पर पिता ने अपने बेटे आरोपी को पांच करोड़ रुपए दिए थे जिसके बाद आरोपी ने एक जमींन खरीदी थी तो उसने जब पानी बाटने का व्यपार चालू किय तो उसने उसको अच्छा पैसा मिला भी था ।
बाईट भगवत विरदे एसपी ग्रामीण