सड़क पर सूटकेस में मिला बच्चा : दिलदारों के शहर इंदौर में गरीबी की अजब दास्तां, गरीबों का घर टूटा तो ठेले पर करने लगे गुज़ारा, बच्चे को मिला सूटकेस तो उसी सो गया, सड़क पर सनसनी से लगा जाम, पुलिस पहुंची तो खुला पूरा मामला
इंदौर के राउ थाना क्षेत्र स्थित मेन रोड पर सूटकेस में मिले बच्चे के चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई, राहगीरों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, बाद में परिजनों को सौंप दिया, बच्चा घर से खाली सूटकेस लेकर रोड पर सो गया था।
इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र स्थित मेन रोड पर बड़ा ही पेचीदा मामला सामने आया है, क्षेत्र में ही रहने वाले एक परिवार का घर इन दिनों टूट गया था जिसके कारण परिवार ठेले पर ही अपना जीवन यापन जी रहा था कि तभी उसी परिवार का एक बच्चा खाली सूटकेस लेकर कुछ दूरी पर जाकर उस सूटकेस में ही सो गया, जब वहां से राहगीर निकले तो उन्होंने उस सूटकेस को देखा और बच्चों को उठाया गया तो वह भीड़ देख रोने लगा, बच्चे को भी लगता देख राहगीरों ने तुरंत पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया है, थाना प्रभारी का कहना है कि पहले भी कई बार बच्चों को लेकर परिवारजनों को समझाइश दी गई थी लेकिन आज फिर दोबारा से वही परिवार का बच्चा घर से कुछ दूरी पर सूटकेस में जाकर सो गया जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बाईट- राहगीर
फिलहाल शासन-प्रशासन गरीबों के लिए कई कार्य कर रही है लेकिन उसके बावजूद भी कई ऐसे गरीब परिवार हैं जो कि रोड़ पर खुले में जीवन यापन करने पर मजबूर हैं जिनके बच्चे आए दिन हादसों का शिकार होते नजर आते हैं।