Madhya Pradesh
इंदौर रेलवे स्टेशन ब्रिज का लोकापर्ण रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य करेगे
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे देश मे आचार सहिता लगी हुई , और आदर्श आचार सहिता पालन लागू होते है प्रशासन भी पूरी मुस्तेदी से पालन करवाने में जुटा है। इसी कड़ी में इंदौर रेलवे स्टेशन पर बना 84 लाख रुपये का फूड ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। और इसका लोकार्पण आने वाले समय मे लोकसभा एस्पीकर सुमित्रा महाजन के हाथों होना था लेकिन आचार सहिता लगने के कारण अब ब्रिज का लोकापर्ण रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य करेगे , इसको लेकर सभी तरह की औपचारिकता पूरी हो गई है। और उसकी सूचना भी रेलवे मण्डल को दे गई है। रेलवे मण्डल से सूचना आते ही कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी।
जगमोहन वर्मा , रेलवे , सलाहकार समिति सदस्य , इंदौर