इंदौर की एचडीएफसी बैंक ब्रांच में चारों का धावा, सायरन बजा तो भाग छुटे वरना लॉकर तोड़ करोड़ों हो जाते साफ
इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र की गोयल नगर मे एच डीएफसी बैंक देर रात कुछ बदमाशो द्वारा ताले तोड़ कर अंदर घुसने का मामला सामने आया है,
बदमाशो ने ताला तोड़ने के बाद अंदर के कांच भी तोड़ डाले, गनीमत रही कि बैंक से कुछ भी केश बदमाश नही ले जा पाए, पुलिस ने मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल शुरू कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि देर रात इन्दौर की तिलक थाना क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक की गोयल नगर ब्रांच को कुछ बदमाशो ने निशाना बनाते हुए पहले तो बैंक के ताले तोड़े उसके बाद अंदर के कांच फोड़े और अंदर घुस गए , बदमाशो ने बैंक के लॉकरों को भी तोड़ने की कोशिश की मगर लॉकर नही तोड़ पाए .
मौके पर पहुची पुलिस ने बैंक व बैंक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे बदमाशो का पता लगाया जा सके, एसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि बैंक का सायरन बजने के कुछ देर बाद ही पुलिस एचडीएफसी बैंक पर पुलिस पहुच गई थी मगर पुलिस जब तक पहुची बदमाश बैंक से भाग चुके थे , जब अंदर जा कर देखा तो बैंक का पूरा समान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था, गनीमत रही कि बैंक से कुछ भी केश बदमाश नही ले जा पाए .
पुलिस द्वारा पूरे शहर में नाकाबंदी कराई गई लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
बाइट – प्रशांत चौबे , एसीपी