इंदौर डीआईजी ग्रामीण ने ली सभी अधिकारियों की बैठक, सीएम हेल्पलाइन के पेंडिंग मामले जल्द निपटाने पर रहा ज़ोर
इंदौर शहर की पुलिस (Indore Police) के बाद अब जिले के डीआईजी (DIG Indore) ने अपने जिले के सभी थाना प्रभारियों अधिकारियो के साथ अपराधों की समीक्षा को लेकर बैठक की, बैठक में ग्रामीण इलाको में हर एक थानों के अपराधों की समीक्षा डीआईजी ग्रामीण ने की (DIG Rural Indore) .
सभी थाना प्रभारियों को अपराधों पर रोक लगाने और अपराधियों की धरपकड़ करने और पेंडिंग अपराधों को जल्द से जल्द खत्म करने के निर्देश डीआईजी ने दिए, बैठक में ग्रामीण एसपी भी मौजूद थे ।
इंदौर जिले के ग्रामीण डीआईजी ने अपने जिलों के सभी थानों के अपराधों की समीक्षा करने हेतु थाना प्रभारियों और सभी अधिकारियो के साथ बैठक ली, बैठक में हर एक एक थानों के अपराधों को लेकर डीआईजी ने संबंधित थाना प्रभारी व उसके अधिकारी से चर्चा की, खास तौर पर डीआईजी और एसपी ने अपने सभी अधिकारी थाना प्रभारियों को अपराधों पर अंकुश लगाकर अपराधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, बैठक में सीएम हेल्प लाइन (CM Help Line) पर आई शिकायतों का भी जल्द निराकरण करने के निर्देश दोनों अधिकारियो ने दिए, बैठक में देहात के सभी अधिकारी सभी थाना प्रभारी मौजूद थे .
बाईट भगवत विरदे एसपी ग्रामीण (Bhagwat Virde, IPS SP Gramin Indore)