बैंक लूट कोशिश से पुलिस हुई सतर्क, बैंक अफसरों के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक लेकर लिया जायजा
इंदौर में पिछले दिनों बैंक में हुई लूट की घटना के बाद पुलिस द्वारा बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा सम्बंधित मापदंडों को निर्धारित कर पुलिस द्वारा एटीएम में सुरक्षा गार्ड सुनिश्चित करने की बात कही है।
इंदौर शहर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से ही पुलिस द्वारा तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं कोचा सोबत करने में लगी हुई है इसी कड़ी में पिछले दिनों शहर के बीचो बीच बैंक वह एटीएम में बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास किया गया था जिसको लेकर अब पुलिस द्वारा तमाम बैंकों के अधिकारियों के साथ एसबीआई के कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान मौजूद एसीपी का कहना था कि बैंकों में जो सुरक्षा मापदंड है उन्हें सुनिश्चित किया गया है और इसी के साथ बैंकों में लगे सीसीटीवी की संख्या बढ़ाते हुए मुख्य मार्गों की और भी सीसीटीवी लगाए गए हैं जिसका स्कैनिंग संबंधित थाने पर रहेगा ताकि पुलिस अन्य मार्गो की तरह ही बैंक की सुरक्षा भी थाने से निगरानी बनाए रखें इसके लिए 16 बैंक ब्रांच अधिकारियों अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मापदंड बताए गए हैं ताकि बैंक में होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके
बाईट- बी एस तोमर, एसीपी इंदौर
बैठक के दौरान बैंक अधिकारियों का कहना है कि बैंकों में काफी सारे सुरक्षा मापदंड हैं लेकिन उसके बावजूद भी घटनाएं बढ़ रही हैं इसके लिए पुलिस द्वारा दिए गए अन्य सुरक्षा मापदंडों को निर्धारित कर बैंक में लगवाए जाएंगे ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
बाईट- शरद गोयल मुख्य प्रबंधक एसबीआई इंदौर