जुड़वा भाई और बाप ने मिलकर व्यापारी से ठगे 4 करोड़ : अलग-अलग व्यापारों में पैसा लगा 40% मुनाफे के झांसी ठगी, इंदौर की विजय नगर पुलिस ने किया एक आरोपी अरेस्ट
इंदौर में धोखाधड़ी के नाम पर लगातार लोगों के साथ ठगी हो रही है, इसी कड़ी में एक व्यापारी को कुछ लोगों ने निशाना बनाया और करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया, फिलहाल पुलिस के पास जब पूरा मामला पहुंचा तो पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है ।
फरियादी ने विजय नगर पुलिस को शिकायत में बताया की कारोबार में मुनाफा होने की बात पर अलग-अलग व्यवसाय में तकरीबन 4 करोड रुपए लगवा दिए इसके बाद जब काफी दिनों तक मुनाफा नहीं हुआ तो पीड़ित ने रुपए वापस मांगे लेकिन तीनों लोगों ने फोन बंद कर लिए और किसी तरह का कोई जवाब नहीं दे रहे थे, इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और पूरे ही मामले में उनको गिरफ्तार भी कर लिया है ।
बाईट – तहजीब काजी, थाना प्रभारी ,थाना विजय नगर, इन्दौर