इंदौर के नूरानी गली में शॉर्ट सर्किट से लगी घर में भीषण आग, देखते ही देखते पूरा घर आया चपेट में, सकरी गली में नहीं पहुंच पाई दमकल तो लोगों ने पाया आग पर काबू , हो सकता था बड़ा हादसा
इंदौर में गर्मी की शुरुआत होते ही आगजनी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी होने लग गई है, इसी क्रम में एक मामला सामने आया इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र (Azad Nagar Thana Indore) में , आजाद नगर थाना क्षेत्र में मौजूद कॉलोनी नूरानी मस्जिद वाली गली में मौजूद है, घर में अचानक से शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और पूरे घर को जलाकर खाक कर दिया।.
घटना इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के नूरानी मस्जिद वाली गली की है, यहां पर रहने वाले दानिश के घर में अचानक से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई देखते ही देखते आग ने थोड़ी सी देर में भीषण रूप ले लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, गनीमत रही कि जैसे ही आगजनी की घटना सामने आई दानिश ने अपने परिवार सहित घर के बाहर आ गए और आसपास के लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए,दानिश के पास में मौजूद अन्य घरों को अपनी चपेट में लेती उससे पहले ही दानिश ने पड़ोसियों की सहायता से आग पर काबू पा लिया।
पड़ोसियों ने भीषण आगजनी की संभावनाओं को देखते हुए दमकल विभाग को भी सूचना कर दी और दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच गई लेकिन जिस गली में आगजनी की घटना सामने आई थी वह गली काफी सकरी थी जिसके कारण दमकल मौके तक नहीं पहुंच पाया और आसपास के पड़ोसियों ने ही आग पर काबू पाने के प्रयास किए और थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया, वहीं यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि जिस घर में भीषण आगजनी की घटना सामने आई उस घर में ज्वलनशील पदार्थ जिसमें पेट्रोल और डीजल रखा हुआ था और जैसे ही शॉर्ट सर्किट के कारण मीटर में आग लगी उसके बाद आसपास रखे ज्वलनशील पदार्थ को अपनी चपेट में लिया और उसके बाद भीषण आगजनी की घटना सामने आ गई , गनीमत रही कि घर में मौजूद सदस्यों ने तुरंत ही आगजनी की घटना पर काबू पाया नहीं तो एक बड़ी घटना भी सामने आ सकती थी।