चार साल की मासूम को निगल गई गरम पानी की बाल्टी : नहाने के लिए मां ने गरम किया था पानी, कुछ ही देर को बाहर गई की इतने में हो गया हादसा
इंदौर के नेहरू नगर की रहने वाली 4 वर्षीय बच्ची गरम पानी की बाल्टी में गिरी और जल गई, परिजन उसे हॉस्पिटल इलाज के लिए ले गए जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला इंदौर के एमआईजी (MIG Indore) थाना क्षेत्र का है, दरअसल नेहरू नगर (Nehru Nagar Indore) क्षेत्र की रहने वाली 4 वर्षीय रिया जाधव को उसकी मां नहलाने की तैयारी कर रही थी, रिया कि मां बच्ची को गर्म पानी की बाल्टी के पास छोड़कर बाहर चली गई उसी दौरान बच्ची खेलते खेलते औंधे मुंह गरम पानी की बाल्टी में गिर पड़ी जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, यहां आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल पहुंचाया है।
बाइट – अजय वर्मा,थाना प्रभारी (Ajay Verma, TI MIG Police Station Indore)