रेप पीड़ित से कथित पत्रकारों द्वारा पौने चार लाख ठगने आरोप, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
इंदौर में कथित पत्रकारों द्वारा एक महिला के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, 8 महीने पहले पत्रकारिता जगत में कदम रख कर कथित पत्रकारों ने कलयुग की जलती मशाल के नाम से एक अखबार निकाला और अखबार के नाम पर करने लगे लोगों को ब्लैकमेल.
दरअसल पूरा मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के सोमनाथ की जुनीसाल का है जहां एक महिला संगीता बाई ने आरोप लगाया है कि 2020 में एमआइजी थाने मैं दुष्कर्म का मामला चार आरोपियों पर नामजद दर्ज कराया था, कथित पत्रकारों ने महिला से मिलकर उचित कार्रवाई का महिला को आश्वासन दिया और महिला से ₹375000 ले लिए जिसके बाद ना तो महिला का उन पत्रकारों ने कोई काम किया और ना ही महिला के पैसे लौटाए, बार-बार महिला के पैसे मांगने के बावजूद भी कथित पत्रकारों ने पैसे नहीं लौटा रहे हैं।
दोनों कथित पत्रकार आशीष चौहान और राकेश परमार नंदा नगर के 11 नंबर रोड से अपना अखबार चलाते हैं, परेशान होकर महिला ने परदेशीपुरा थाने में दोनों की नामजद शिकायत करी जिस पर परदेशीपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ,फर्जी पत्रकारों का पहला मामला नहीं इसके पहले भी कई तरह के मामले सामने आए हैं जिसमें पुलिस ने उचित कार्यवाही करते हुवे फर्जी पत्रकारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
बाईट – पंकज द्विवेदी,टीआई एमआईजी थाना