सांसद लालवानी बोले : लंबे समय से आलू प्याज लहसन के निर्यात को मैंने केंद्र से बात कर खुलवाया, अब मालवा के किसानों को होगा फायदा, बुधवार कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत
इंदौर की दिशा समिति की बैठक को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने कलेक्टर कार्यालय में पत्रकारों से की चर्चा, इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान किसानों की यह मांग थी की खासकर हमारे मालवा क्षेत्र में आलू प्याज लहसन बड़ी मात्रा में उत्पादन हुआ है लेकिन पिछले काफी समय से इसकी निर्यात बंद है, किसानों ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में बड़ी मात्रा में माल रखा है जिसका किराया भी किसानों को देना पड़ता है, किसानों की लागत निकले इसको लेकर निर्यात को खोलना चाहिए इसको लेकर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर कृषि मंत्री और केंद्रीय कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल से भी मिले थे जिस पर भारत से आलू प्याज लहसन का एक्सपोर्ट मंगलवार से खुल गया है, हमारे मालवा के किसान अपना माल ठीक तरह से एक्सपोर्ट कर सकेंगे ।
गांव को शहर से जोड़ने की कवायद तो हो चुकी है लेकिन अब गांव को दूसरे गांव से जोड़ने के लिए भी केंद्र सरकार अगले फेस में इस पर काम किया जाए ,
साथ ही उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना पर भी आज विशेष चर्चा की गई और सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा धन्यवाद प्रधानमंत्री को दिया गया, अधिकांश गांव में जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है जिसमें हर घर में नल होगा और हर नल में जल होगा कूल 606 गांव की योजना में 202 गांव में यह कार्य पूर्णता की ओर है और जल्द ही इसे पूर्ण किया जाएगा, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति भी की जा रही है, आने वाले दिनों में पानी की जो गर्मियों में रहती है उसको लेकर सिंचाई को लेकर आगामी बैठक में विशेष रूप से चर्चा की जाएगी.
जवाहर मार्ग और चंद्रभागा ब्रिज को लेकर मार्गो को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आगे तक लेकर जाएंगे ताकि ट्राफिक से निजात मिल सकेगी हालांकि नगर निगम की समीक्षा कर रहा है साथ ही कांटेक्ट यदि विलंब से काम करता है या कोई समस्या हो तो उसमें तुरंत एक्शन लिया जाएगा ।
बाईट- शंकर लालवानी सांसद