Madhya Pradeshइंदौर
वाह इंदौर पुलिस : पुलिस पंचायत में सुलझ रहे सीनियर सिटीजन के कई मामले, परदेशीपुरा के पुजारी को कुछ लोग पूजा करने और वहां से भाग जाने की दे रहे धमकी, पुलिस फोर्स भेजी तो मांगने लगे माफी, बोले ये मोहल्ला ही छोड़कर चले जाएंगे, बुधवार को हुई पुलिस पंचायत में लगभग एक दर्जन मामले सूने गए, अधितकर में बहु बेटा ही कर रहे परेशान
इंदौर पुलिस के द्वारा अनूठा प्रयास किया जा रहा है, इसी कड़ी में पुलिस के द्वारा पुलिस पंचायत में कल 13 प्रकरण आए जिसमे से 9 में समझौता हुआ है और 4 में अगले बुधवार की पेशी लगाई गई है।