इंदौर का मशहूर कपड़ा शोरूम निगम ने तोड़ा, अवैध रूप से बना था, कर्मचारी बुलडोजर के सामने लेटे, जमकर निगम कर्मियों के साथ बदसलूकी, पुलिस ने डंडा दिखाया तब जाकर लाइन पर आए
इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम द्वारा कार्रवाई कर 5000 स्क्वायर फीट में बनी बहुमंजिला इमारतों कुछ ही मिनटों में रहा दिया गया कार्रवाई के दौरान बिल्डिंग मालिकों द्वारा हंगामा किया गया जिन्हें बलपूर्वक मौके से हटाया गया है.
इंदौर में जहां एक और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई निर्माणाधीन बिल्डिंग थोड़ी जा रही है तो वहीं जिन बिल्डिंगों को अवैध रूप से खड़ा किया गया है उन पर भी जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपर आयुक्त लता अग्रवाल द्वारा बताया गया एमआईजी क्षेत्र स्थित अन्नपूर्णा ड्रेसेस की एक बहुमंजिला इमारत थी जिसकी बिल्डिंग परमिशन व अन्य जांच नगर निगम आयुक्त के सानिध्य में पिछले कई दिनों से की जा रही थी जांच के बाद बिल्डिंग से जुड़े कई तथ्य आए थे जिससे बिल्डिंग अवैध मानी गई जिसके बाद अधिकारियों के दिशा निर्देश मिलने पर आज यहां पर रिमूवल की कार्रवाई की गई है , यह 4 मंजिला इमारत करीबन 5000 स्क्वायर फीट में फैली हुई है जिसे निगम की 4 पोकलेन मशीन द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है इस कार्रवाई के दौरान बिल्डिंग से जुड़े मालिकों व उनके कर्मचारियों द्वारा काफी हंगामा किया गया जिसे हल्का बलवा पढ़ते हुए मौके से हटाया गया है और कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
बाईट- लता अग्रवाल अपार आयुक्त नगर निगम इंदौर