बेरोजगारी ने बना दिया हिजड़ा : धार से इंदौर आकार बना फर्जी किन्नर, दुकानदारों से कर रहा उगाही तभी चढ़ गया असली किन्नरों के हत्थे और हो गई कुटाई
धार से इंदौर में आकर नकली किन्नर बनकर लोगो के साथ पैसे मांग कर ठगी करने वाले एक ठग को असली ही किन्नरों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है, नकली किन्नर को पकड़ने के समय असली किन्नर पर आरोपी नकली किन्नर ने हमला भी कर दिया था जहा एक किन्नर को सर में चोट आई ,पुलिस ने किन्नरों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर नकली किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में असली किन्नर दुकानदारों से अपना चंदा मांग रहे थे तभी उनको एक बड़े बाल का व्यक्ति मिला जो नकली किन्नर बनकर लोगो से पैसे मांग रहा था, जब इस बात का विरोध असली किन्नरों ने किया तो उस पर नकली किन्नर बनकर घूम रहे व्यक्ति ने हमला भी कर दिया था जिसके बाद किन्नरों ने पकड़कर नकली किन्नर को पुलिस के हवाले किया जिसका नाम ओंकार सिंह है जो धार का रहने वाला हे और इंदौर में रहकर उसने लोगो से मांगने की नई तरकीब बाल बढ़ाकर किन्नर बना और फिर वह लोगो से जाकर पैसे मांगने लगा था अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
बाईट संतोष दूधी थाना प्रभारी