मजिस्ट्रे उतरी शराब दुकान के विरोध में : इंदौर के गांधीनगर में बरपा हंगामा, महिला मजिस्ट्रेट ने सुनाई खरी खरी
इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में सुपर कॉरिडोर धार रोड के टी पॉइंट पर एक शराब की दुकान खोली जा रही है जबकि यहीं पास में जैन मुनियों का बहुत बड़ा मलयगिरि तीर्थस्थल है यहाँ महाराज शिव सागर जी ने 84 दिन में भगवान बाहुबली की प्रतिमा की स्थापना की है , मजिस्ट्रेट प्रीति जैन ने जैन तीर्थस्थल के पास शराब की दुकान खुलने को लेकर विरोध दर्ज किया है कि यहां पर शराब की दुकान नहीं खोली जाए, बता दें प्रीति जैन चिल्ड्रन कोर्ट की मजिस्ट्रेट है उन्होंने बताया कि यहां शराब के दुकान के पास जैन मंदिर का मठ है और पास में बिजासन माता मंदिर भी है , यह शराब की दुकान सुपर कॉरिडोर के टी पॉइंट पर खोली जा रही है जहां पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं और बीते 3 दिन पहले भी एक दर्दनाक हादसा हुआ, स्कूल की बस भी पलट गई थी स्कूल की बस ने एक्टिवा सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी थी जिससे मौके पर ही 3 लोगो की मौत हो गई थी , प्रीति जैन ने बताया कि यहां आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं , पहले भी हमारे कई साधु संतों के एक्सीडेंट हो चुके हैं।
मजिस्ट्रेट ने यह चौराहे को बहुत खतरनाक बताया है , उन्होंने यहां पर वाइन शॉप ना खोलने का आग्रह किया है और प्रशासन से निवेदन किया है कि यहां पर शराब की दुकान ना खोलने दी जाए नहीं तो आये दिन यहाँ पर हादसे होते रहेंगे।
बाइट – मजिस्ट्रेट प्रीति जैन