मुकुल वास्निक को कांग्रेसियों से बचाओ : भाजपा के राजेश सोनकर ने एसपी को दिया अनोखा ज्ञापन, बोले पहले भी मुकुल वास्निक को इंदौर दौरे पर ख़ुद कांग्रेसी लगा चुके हैं जूते, इंदौर की खराब होती है छवि
इंदौर में सोमवार को सांवेर विधानसभा में कांग्रेस के द्वारा प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक (Mukul Vasnik Indore Visit) के नेतृत्व में एक बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है इसे लेकर बीजेपी ने भी मैदान संभाल लिया है, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर (Rajesh Sonkar BJP) कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण एसपी के पास ज्ञापन देने पहुंचे और प्रदेश प्रभारी मुकुल वाकसनिक की सुरक्षा की मांग रखी भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर का कहना है कि जब जब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी किसी कार्यक्रम में या कांग्रेस कार्यालय पर आए हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा ही उनके साथ अभद्रता की गई है इसलिए इंदौर की संस्कृति को लेकर खराब संदेश ना जाए इसलिए प्रदेश प्रभारी मुकुल वाकसनिक को पुलिस के द्वारा सुरक्षा दी जाना चाहिए , राजेश सोनकर ने सांवेर में हो रहे कांग्रेस के प्रदर्शन को भी नौटंकी बताया और कहा कि मुकुल वाकसनिक खुद महाराष्ट्र से आ रहे हैं जबकि वहां कांग्रेस की सरकार है और मध्य प्रदेश से अधिक महंगाई महाराष्ट्र में है, ऐसे में कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है प्रदर्शन पूरी तरह से नौटंकी है.
बाईट- भगवत सिंह विरदे ग्रामीण एसपी (Bhagwat Singh Virde Gramin SP Indore)
बाईट – राजेश सोनकर, जिला अध्यक्ष, बीजेपी