ऑनलाइन गेम की लत ने ले ली एक और जान : 22 साल के लड़के ने लगा ली फांसी, मां बाप की जनता से गुहार : अपने बच्चे को मोबाइल फोन से रखें दूर वरना आपका परिवार भी उजड़ सकता है
इन्दौर में फिर एक बार ऑनलाइन गेम के चलते छतरीपुरा थाना क्षेत्र स्थित 22 वर्षीय फैजल नामक युवक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया ,परिजनों ने तमाम परिवारों से गुहार लगाई है कि अपने बच्चों को ऑनलाइन गेम से दूर रखें ताकि उनका हंसता खेलता जीवन इस मोबाइल की लालसा में खराब ना हो जाए.
पिछले ही दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसके कारण ऑनलाइन और टेक्निकल अपडेशन के चलते शहर में कई आत्महत्या बच्चों द्वारा की गई है, इसी कड़ी में एक ताजा मामला सामने आया है जो कि छतरीपुरा थाना क्षेत्र में अपने परिजनों के साथ कपड़े की दुकान पर काम करने वाले मृतक फैजल का है, बताया जा रहा है कि मृतक फैजल मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था, देर शाम वह अपने कमरे में चला गया, कई देर तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो वह पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था, परिजनों का कहना है कि वह ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था और उसकी उम्र महज 22 वर्ष थी, कई बार उसे ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर रोका टोका भी जाता था लेकिन वह नहीं मानता था ,परिवार में काफी लाडला बच्चा था इसलिए उसको कोई भी कुछ ज्यादा नहीं कह पाने के चलते वह जिद्दी हो गया था, इस आत्महत्या से आहत परिजनों का कहना है कि सभी परिवार अपने बच्चों के जीवन को बचाएं और इस ऑनलाइन गेम से दूर रखें।
बाइट- मोहम्मद अली परिजन इंदौर
बाईट- वसंतराव जांच अधिकारी छतरीपुरा थाना इंदौर