नशे का सेंटर प्वाइंट बना इंदौर : चंदननगर में पकड़े गए ड्रग्स तस्करों की निशानदेही पर डेढ़ सौ किलो आर्टिफिशल ब्राउन शुगर बरामद, नारकोटिक्स और पुलिस विभाग पर उठने लगे सवाल
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र मैं नशे के फैक्ट्री संचालित करने वाले आरोपियों पर की गई कार्रवाई में लगातार खुलासे किए जा रहे हैं, पुलिस द्वारा टीम गठित कर अन्य राज्यों में पहुंचाई जा रही है तो वहीं पकड़ा आरोपियों को रिमांड पर लेकर बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है।
चंदननगर पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत क्षेत्र में घूम रहे आरिफ और कार्तिक नामक दो युवकों के पास से 1 किलो नशे का पाउडर बरामद किया था जिसके बाद पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए नशे की फैक्ट्री पर पहुंच गई जहां से 150 किलो कृतिम ब्राउन शुगर बरामद की गई ,पुलिस ने बरामद कर आगे की कार्रवाई करते हुए चार साथियों को धर दबोचा गया पकड़ा दोनों आरोपी द्वारा बताया गया कि अजय जादौन कोमल व दिनेश राठौर से पूरा माल खरीदा जाता है और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है किसी के साथ पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए जा रहे हैं, अब यह पूरा मामला अन्य राज्यों से भी जोड़ता हुआ नजर आ रहा है जिसको लेकर पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपियों को रिमांड पर लेते हुए पुलिस टीम अन्य राज्यों में निशानदेही के अनुसार आरोपियों को पकड़ने निकल गई है जिन्हें इंदौर में लाकर और कड़ी पूछताछ की जा सकती है।
बाईट- राकेश सिंह डीसीपी इंदौर