एक करोड़ से ज्यादा की फोर व्हीलर चुराने वाले देशव्यापी गैंग चढ़ा इंदौर पुलिस के हत्थे : रूम किराए पर लेकर रेकी करते और सुबह 4:00 से 6:00 के बीच चुरा ले जाते, सबसे अधिक बोलेरो और डिजायर की डिमांड, महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश समेत आधा दर्जन राज्यों से जुड़े तार
• एक करोड़ से अधिक कीमत की चार पहीयां वाहनो को चुराने वाले वाली प्रतापगढ उत्तर प्रदेश की अनतर्राजीय शातिर वाहन चोर गेंग चढ़ी क्राइम ब्रांच के हत्ते।
• जनवरी 2022 से लेकर मार्च 2022 तक गैंग ने किया था इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कार चोरी की दर्जनो घटनाएं कबूली जिनमें से थाना भंवरकुंआ, चंदन नगर , खजराना, तिलक नगर, छत्रिपुरा, महू, अन्नपूर्णा , राजेन्द्र नगर, किशनगंज क्षेत्र से चोरी किये कुल 11 वाहन बरामद हो चुके है।
• गेंग का मुख्य सरगना आर्यन उर्फ अनहद उर्फ इमरान खान विशेष डिवाइस के जरिए गाड़ियों को अनलॉक कर चालू करके चोरी कर दूसरे राज्यों में बेचता था।
• सरगना आर्यन उर्फ अनहद उर्फ इमरान खान अपने साथी अजय कटपाल, सऊद , व अन्य फरार आरोपी सभी मुम्बई से इंदौर चोरी की कार से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर आते और वाहन चोरी करके पीथमपुर बेटमा क्षेत्र में 1 दिन छिपाकर खड़ी कर देते बाद में मौका देखकर ले जाते थे ।
• गेंग का सरगना आर्यन उर्फ अनहद खान पूर्वे में भी इंदौर में चार पहिया चोरी के अपराध में जेल था बन्द वही अजय कटपाल से मुलाकात हुई और उसे गेंग में शामिल किया।
• आरोपी पीथमपुर बेटमा क्षेत्र में भी रूम किराये से लेकर रहते थे वही पर रुकते और इंदौर सिटी में आकर दिन में रेकी करते और रात में कार चोरी करके ले जाते ।
• गेंग का सदस्य मो. सऊद 2020 में भी पुलिस पर फायरिंग कर हो गया था फरार तभी से पुलिस कर रही थी तलास जिसको क्राइम ब्रांच जमशेदपुर झारखंड से गिरफ्तार कर लेकर आई।
• गेंग के सदस्य आरोपीगणों के विरुद्ध पूर्व में राजस्थान, मुम्बई एवं अन्य राज्यों में चार पहिया वाहन चोरी के अपराध पंजीबद्ध है।
गेंग के अन्य फरार आरोपी गण की पुलिस कर रही तलाश।
इन्दौर दिनांक 06 अप्रैल 2022 – क्राईम ब्रांच इन्दौर को प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश की शातिर वाहन चोर गेंग के सरगना सहित 05 आरोपगण को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
आरोपीगण के विरुद्ध मुम्बई, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में चार पहिया वाहन चोरी के अपराध पंजीबद्ध है एवं कई अपराधों में आरोपी फरार है जिसकी जानकारी पुलिस द्वारा ली जा रही है। आरोपीगण एक डेवाइज के माध्यम से गाड़ियों को अपना निशाना बना कर चोरी करके ले जाते थे।
आरोपी अपने गैंग के सदस्यों के साथ दिन में शहर में रेकी करते एवं सुबह-सुबह 4:00 से 6:00 के मध्य गाड़ियों को चोरी करके ले जाते। आरोपी ने इंदौर के थाना क्षेत्र से से दर्जनो वाहन चोरी कर ले जाना स्वीकार किया इंदौर की कई और चार पहिया वाहन चोरियों का खुलासा होने की संभावना है आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर अन्य कार चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपीगणों से निम्न थानों के बरामत वाहनो के अपराध कबूले है।
क्र. थाना अप क्र वाहन क्र
01. चंदन नगर 160/22 एर्टिगा MP-09-CT-3632
02. तिलक नगर 62/22. डिजायर MP04CK0199
03. भवरकुंआ 309/22 डिजायर MP09CQ8066
04. भवरकुंआ 310/22 स्विफ्ट MP09CL0774
05. महू 64/22 डिजायर MP09CU3568
06. अन्नपूर्णा 403/22 स्विफ्ट MP09CR 4311
07. खजराना 287/22 तूफान MP09FA5740
08. राजेन्द्र नगर 164/22 टाटा टियागो RJ09CB7895
09. राजेन्द्र नगर 234/22 टवेरा MP09BD2560
10. किशनगंज 124/22 बुलेरो पिक अप MP09GF5133
11. छत्रीपुरा। 122/22 बुलेरो पिक अप MP09GG4462
उक्त आरोपीगण से ओर भी अन्य चोरीयो के बारे मे ओर किन-किन लोगों को पुर्व मे वाहन बेचे है के संबध मे भी पूछताछ की जा रही है अन्य लोगों के नाम सामने आने पर उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01. अनहद उर्फ आर्यन खान पिता इरशाद अली खान प्रतापउम्र 36 निवासी ग्राम भैसावना थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ( मुख्य सरगना कार बनाने में एक्सपर्ट)
02. मोहम्मद सउद पिता मो मसूद उम्र 37 साल निवासी ग्राम पवारपुर थाना मांधाता तह रानीगंज बाजार देलुपुर जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश — बेटमा में किराए का मकान लेता था एवं डिवाइस से कार स्टार्ट करने में एक्सपर्ट)
03. अजय पिता प्रताप कटवाल नेपाली उम्र 30 साल निवासी नौगांवबारी चौफुल्ली धुले (धूलिया में गैंग के सदस्यों को रुकवाता था)
04. सलीम पिता मोहम्मद रईश शाह उम्र 40 साल निवासी 34 चालीसगांव रोड श्री राम साव मिल के पास साबिर नगर धूलिया महाराष्ट्र
05. राजू तोमर पिता प्रेम नारायण तोमर उम्र 49 साल निवासी 149 प्रगति नगर थाना राजेंद्र नगर इंदौर दुकान– वासु लॉक सेंटर विकास रेखा कॉन्प्लेक्स i-19 टावर चौराहा थाना भवरकुआं इंदौर