जनता से इन्वेस्टमेंट के नाम पर सौ करोड़ ठगने वाला रोहन सेठी गिरफ्तार, वैष्णो देवी, गोल्डन टेंपल जैसे धार्मिक स्थानों पर काट रहा था फरारी
इंदौर में भूमाफिया और बिल्डर द्वारा कई लोगो से इन्वेस्ट के नाम पर करोड़ो रुपय की धोकाधड़ी करने वाले इनामी भूमाफिया पिता और उसके 2 पुत्र लंबे समय से फरार चल रहे थे , कल शाम को इंदौर क्राइम ब्रांच ने इनामी भूमाफिया पुत्र रोहन सेठी को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है, पकड़ा इनामी भूमाफिया रोहन धार्मिक स्थलों पर रहकर लंबे समय से फरारी काट रहा था.
दरसअल इंदौर में इन्वेस्टमेन्ट के नाम पर धोकाधड़ी की घटना रुकने का नाम नही ले रही है, इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे इनामी भूमाफिया को गिरफ्तार किया जो कई लोगो से इन्वेस्ट के नाम पर 100 करोड़ से अधिक रुपय की धोकाधड़ी कर फरार हो गया था, दरसअल पूरा मामला 2020 का है जहा प्रमोद सेठी और उसके दोनों बेटों रोहन सेठी और राघव सेठी द्वारा इन्वेस्टमेंट के नाम पर कई लोगो से 100 करोड़ से अधिक रुपय लेकर कहा गया था, उसने लोगों से कहा था की आप लोग इन्वेस्टमेंट करिए उसके बदले आपको आपके पैसे के साथ मुनाफा भी दिया जाएगा जिसको लेकर फरयादी द्वारा 2020 में तुकोगंज थाने में प्रमोद सेठी , रोहन सेठी और राघव सेठी पर 420 के तहत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता पुत्र की तलाश शुरू की गई थी वहीं इन्दोर क्राइम ब्रांच ने पुत्र रोहन सेठी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी रोहन सेठी ने बताया कि 2020 से लेकर मैने अब तक कई धार्मिक स्थलों पर फरारी काटी थी जिसमे अमृतसर , जम्मू , कटरा जैसे स्थानों पर रहकर फरारी काटी थी।
बाइट – कमलेश शर्मा , थाना प्रभारी