दसवीं कक्षा की बालिका को देह व्यापार में धकेलने ले जा रहे युवक को किया गिरफ्तार, विजयनगर पुलिस को मिली सफलता
इंदौर में दसवीं क्लास की छात्रा ह्यूमन ट्रैकिंग गिरोह का शिकार हो गई हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर प्रकरण दर्ज कर युवती को सकुशल राजस्थान के बांसवाड़ा से बरामद किया है, वहीं एक आरोपी को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है जहां इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर उसे बंधक बनाया गया था।
इन्दौर की विजय नगर थाना पुलिस को पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दसवीं क्लास में पढ़ने वाली उनकी 17 वर्षीय नाबालिक बालिका घर छोड़कर कहीं चले गई है ,नाबालिग के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अपहरण का मामला दर्ज किया था इस मामले में पुलिस ने फोन लोकेशन के आधार पर जानकारी निकाली की युवती की लोकेशन राजस्थान के बांसवाड़ा की आ रही थी तुरंत एक टीम बांसवाड़ा पहुची ओर दबिश दी और युवती को सकुशल बरामद किया है।
पूछताछ में जानकारी सामने आई कि राजस्थान के नारायण उर्फ अजय नामक युवक से युवती की दोस्ती हुई थी और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर राजस्थान बुला लिया जहां आरोपियों द्वारा उसे बंधक बनाकर आगे बेचने की तैयारी की जा रही थी बताया जा रहा है कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग द्वारा ऐसी युवतियों को निशाना बनाया जाता है जो गरीब मध्यमवर्ग परिवार से होती है, राजस्थान में शादी के लिए लड़कियां नहीं मिलती इसलिए पहले उन्हें महिला बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसाते हैं और फिर आगे उनका सौदा कर दिया जाता है ,हुमन ट्रैफकिंग गैंग से सकुशल बच्ची को पुलिस ने बरामद कर परिवार को सुपुर्द कर दिया है वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है।