आबकारी का बड़ा छापा : 600 लीटर अवैध शराब नष्ट की, एक दर्जन मामले दर्ज
Indore. सहायक आयुक आबकारी श्री राजनारायण सोनी के निर्देशन में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में दिनांक कल आबकारी महू अ व महू ब के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई ।
महू के ग्राम हसलपुर,मानपूर, भडखला तालाब व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी।
कार्यवाही में कुल 11 छापों में 01 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत व 10 प्रकरण आबकारी की धारा 34(1) F के तहत पंजीबध्द किये गये। जिसमें 01 आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत पर छोड़ा गया।
कार्यवाही में कुल 200 लिटर हाथ भट्टी मदिरा व 6000 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मोके पर नष्ट किया गया । जप्त मदिरा,महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 950000/- रुपए है।
कार्यवाही आबकारी उपनिरिक्षक शालिनी सिंह व मनीष राठौर ने की एवं आबकारी आरक्षक सतेज कोपरगावकर,ओम प्रकाश राठौर, सावन सिसोदिया अजय चंद्रभाल,मोहित राइकवार एवं मुकेश रावत का सराहनीय योग्यदान रहा ।