पुलिस पंचायत में पहुंचे एक दर्जन से ज्यादा बुजुर्ग: अधिकतर मामलों में बेटे और बहू द्वारा ही प्रताड़ित किए जाते हैं बुजुर्ग ,बेटी द्वारा भी अपनी मां को घर में बंद करने का आया मामला
इन्दौर पुलिस ने बुजुर्गों की समस्या की समस्या के समाधान के लिए पुलिस पंचायत में का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में बहू बेटों से और अन्य समस्याओं से पीड़ित वृद्धों का समाधान किया जाता है। इसी कड़ी में अन्नपूर्णा क्षेत्र में वृद्धा को पुत्र द्वारा ताले में बंद करके रखा, डॉ प्रशांत चौबे द्वारा संबंधित थाने पर तवरित कार्यवाही हेतु वृद्धा को बंधन से मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया यह शिकायत वृद्धा की बहू एवं उनकी बेटी के द्वारा पुलिस पंचायत में की गई ,इस पुलिस पंचायत में आज 13 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें 9 प्रकरण में आवेदक और अन आवेदक उपस्थित हुए काउंसलिंग टीम में डॉ आर डी यादव , पुरुषोत्तम यादव एवं बी डी कुछ गोतिया द्वारा सभी प्रकरणों में काउंसलिंग कर समझौते का पूरा प्रयास किया गया.
पहला मामला मल्हारगंज क्षेत्र के 80 वर्षीय वृद्ध को जो पूर्व से ही उनके पिताजी के द्वारा अन्य चार भाइयों के साथ रहने की व्यवस्था की थी ,कई वर्षों से तल मंजिल पर निवास करते रहे अन्य चार भाइयों के द्वारा उन्हें खाली कराने का प्रयास किया गया, काउंसलिंग टीम के द्वारा दूरभाष पर चर्चा करते हुए उनके द्वारा समझौता करने का वचन दिया गया ,1 सप्ताह में सभी पांच भाइयों की सहमति बना ली जावेगी, दूसरा मामला द्वारकापुरी क्षेत्र के 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के द्वारा शिकायत में बहु द्वारा प्रताड़ित करना एवं घर में नहीं घुसने देने की शिकायत की गई काउंसलिंग के पश्चात बहू और सास के द्वारा हंसी खुशी से राजी मर्जी से अच्छे माहौल में रहने की प्रेरणा प्राप्त की और खुशी-खुशी अपने घर रवाना हो गए हैं,तीसरा मामला विजय नगर क्षेत्र के मालवीय नगर क्षेत्र का है यहां के रहवासी वृद्ध महिला के द्वारा बहू और बेटे से प्रताड़ना की शिकायत की गई जिसमें बहू का रुख भी काफी ज़िद वाला होने से समझाइश के बाद 1 सप्ताह का समय दिया है दोनों सास बहू के बीच समझौता करने हेतु समय प्रदान किया गया दोनों पक्ष के माता-पिता भाई-बहन सभी दोनों पक्षों के परिवारों के द्वारा आश्वस्त किया गया है कि वह 1 सप्ताह में पूरी कोशिश करेंगे कि सास और बहू में अच्छा तालमेल हो जावे।
वही पांचवा मामला पंचम की फेल निवासी 61 वर्षीय वृद्ध महिला के द्वारा भी शिकायत बहू एवं बेटे से प्रताड़ित होने की की गई जिसे की काउंसलिंग टीम के द्वारा समझाने के बाद के बाद बहू और सास के बीच समझौता कराकर राजी खुशी विदा किया, छटवा मामला राज नगर चंदन नगर निवासी एक लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग में अपनी बेटी के साथ आकर पंचायत में गुहार लगाई थी उसके बेटे की शादी उसने धूमधाम से की थी बेटे की शादी होकर जब बहू घर में आई तो बेटे ने शराव पीकर हल्ला गुल्ला मचाया, बुजुर्ग के द्वारा शांत हो जाने की बात कहने पर बेटे ने बुजुर्ग बाप पर ही हमला कर दिया और खून निकाल दिया, शिकायत पर बेटे को पकड़कर कार्रवाई की गई।और इसी तरह से प्रति बुधवार बुजुर्ग पंचयात में बड़ी संख्या में ऐसे मामले आ रहे है और सुनवाई के बाद उनका समाधान किया जा रहा है।
बाईट – डॉक्टर प्रशांत चौबे, एडिशनल डीसीपी