Indore- इंदौर में लगातार धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही है ,ऐसा ही एक ताजा मामला एमआईजी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के साथ कुछ लोगों द्वारा लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है (Financial Fraud in Indore) फिलहाल पुलिस ने पूरे ही मामले में 420 ई सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर (MIG Police station Nehru Nagar Indore) में रहने वाली महिला द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले दिनों ज्योति और कुहू नामक दो महिलाएं फरियादी के संपर्क में आई थी और रुपयों को कई गुना करने की बात भी कही थी, पैसों की लालच में आकर फरियादी महिला ने 23 से ₹24 लाख की राशि दोनों महिलाओं सहित अन्य उनके साथियों को दे दी जिसके बाद कुछ दिनों तक तो महिलाओं से संपर्क बना रहा लेकिन अचानक से जिन महिलाओं को रुपए दिए गए थे उनका मोबाइल बंद आने लगा और फिर वह फरार हो गई, कई स्थानों पर फरियादी महिला द्वारा तलाशने के बावजूद जब महिलाएं नहीं मिली तब जाकर महिल ने पूरे मामले की शिकायत एमआईजी पुलिस को की है।
पुलिस द्वारा पूरे मामले को बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ,बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं ने धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है वह महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई के रहने वाले हैं जिन की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा जल्द एक टीम गठित कर महाराष्ट्र भी भेजी जा सकती है, फरियादी महिला द्वारा बताया गया है कि यह धोखाधड़ी की घटना केवल उन्हीं के साथ नहीं हुई है अपितु ऐसे कई लोग हैं जिनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए हैं।
बाईट- निहित उपाध्याय एसीपी इंदौर (Nihit Upadhyay DCP)