इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में सेलून में पहुंची महिला के केमिकल लगा देने से बालों को हुआ नुकसान, महिला द्वारा जब हुए नुकसान को लेकर सेलून पर की गई शिकायत तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत आई.पूरे मामले में महिला की शिकायत पर सैलून संचालक और अन्य दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में संचालित होने वाले नामी मल्टीनेशनल FTV Saloon Vijaynagar Indore में अजीबोगरीब मामला सामने आया, बदलते फैशन के दौर में आपको बता दें कि महिलाएं और युवतियां रोजाना सैलून जाकर खुद को सवारने का काम करती रहती हैं,थाने पर आए मामले में थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार सलून में काम करने वाले कर्मचारी द्वारा महिला के बालों पर सलून में रखा केमिकल लगाया गया जो कि महिला के बालों पर रिएक्ट कर गया, अब जब केमिकल से महिला के बाल खराब हो गए तो पूरे मामले को लेकर पहले महिला सैलून संचालक के पास पहुंची और सैलून मालिक और कर्मचारियों ने महिला को दिमागी रूप से परेशान किया, थाना प्रभारी के अनुसार महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है और विवेचना में लिया गया है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही इसमें की जाएगी,सैलून संचालक और अन्य दो कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.
बाइट – तहजीब काजी – थाना प्रभारी विजय नगर