इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र (Betma Police Station Indore) में तकरीबन 1 साल पहले एक नर कंकाल मिला था इस पूरे ही मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी, इसी दौरान पुलिस को पिछले दिनों डीएनए रिपोर्ट मिली और उसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो गया.
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया था और पुलिस ने डीएनए के आधार पर इस पूरे मामले में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले में काफी बारीकी से पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
तकरीबन 1 साल पहले मिले नर कंकाल की उसके लड़के के डीएनए से पहचान हुई, पुलिस ने हत्या की गुत्थी भी सुलझा दी, ज्यादा शराब मांगने के झगड़े में साथियों ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे, फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पिछले साल अप्रैल में सिंधपूरा गांव की पहाड़ी पर नर कंकाल मिला था हड्डियां ही बची थी, पास में मृतक का शर्ट पड़ा हुआ था इस आधार पर उसके लड़के मांगीलाल ने पहचान पिता जगतसिंह नाथूराम भूरिया के रूप में की थी, वहीं इस पूरे मामले में मांगीलाल का डीएनए सैंपल और मृतक की हड्डियों को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया जांच पड़ताल में साबित हो गया कि जगत सिंह की मौत हुई है, वहीं इस पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी , इसी दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले , वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में कसरावद के भील गांव से जगदीश पूनिया और सिमरोल से गेंदालाल बालू मीणा को पकड़ा, दोनों ससुराल में रह रहे थे ,इनका भी डीएनए टेस्ट करवाया गया , वहीं पकड़े गए आरोपियों ने कबूला कि वह जगत सिंह के साथ भंगार बीनने का काम करते थे, घटना वाले दिन भी तीनों ने भंगार बिना और जो पैसे आए उसकी शराब खरीदी,जगत सिंह का कहना था कि उसने 100 ज्यादा मिलाए है उसे ज्यादा शराब दो इसी को लेकर झगड़ा हुआ इसके बाद आरोपियों ने उसके नाजुक अंग को लात मारी जिससे वह गिर गया बाद में उसे मार डाला ,घटना के बाद मुलजिम गांव छोड़कर भाग गए, पुलिस भी इस पूरे मामले में लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी अतः पुलिस ने इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की और हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ,वहीं पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ भी की जा रही है।
बाईट -भागवत सिंह बिरदे, ग्रामीण एसपी, इन्दौर (Bhagwat Singh Virde, SP Gramin, Indore)