हेड कांस्टेबल ने लगा ली फांसी, पत्नी के निधन से था डिप्रेशन में
आत्महत्या कायरता की निशानी आत्महत्या के बढ़ते मामले अब एक बड़ी चिंता का विषय है, डिप्रेशन है, जी हाँ इन्दौर में डिप्रेशन के चलते एक प्रधान आरक्षक ने अपने ही घर की गैलरी में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए एम वाय अस्पताल भिजवा दिया है।
मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी में रहने वाले 50 वर्षीय प्रधान आरक्षक राजकुमार मिश्रा ने अपने ही घर की गैलरी में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मृतक प्रधान आरक्षक की पत्नी का 2 साल पहले निधन हो गया था इस वजह से प्रधान आरक्षक काफी डिप्रेशन में रहने लगे थे काफी तनाव भरी जिंदगी में पुलिस आरक्षक ने आखिरकार आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को एमवाय अस्पताल भिजवाया है बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक डीआरपी लाइन में आमद देने वाला था लेकिन उससे पहले ही आत्महत्या कर ली हालांकि पुलिस पीएम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की बात कर रही है.
बाईट- गजानंद कुमार जांच अधिकारी