टी आई के सामने ट्रैवल व्यापारी को इतना बुरा पीटा की पड़ गई पूरे बदन में नील, डीज़ल चोरी के झूठे इल्जाम में पकड़ा, ड्रग्स सप्लाई करने के फर्जी आरोप का दिखाया डर और व्यापारी के पिता से ले लिए तीस हज़ार
Indore – इंदौर पुलिस का एक बार फिर बर्बर चेहरा सामने आया है। इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने डीजल बेचने के जूठे आरोप में स्टूडेंट को केबिन में बंद कर प्लास्टिक के पाइप से कई घंटों तक पीटा। पुलिस के जवान थाना प्रभारी के सामने ही स्टूडेंट को मारते रहे। स्टूडेंट के परिवार से 50 हजार रुपए की डिमांड की गई। बाद में 30 हजार रुपए लेकर उसे जाने दिया।वही घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के अला अधिकारियो ने पुरे मामले किजाँच एसीपी को सोप दी हे जाँच के बाद जो भी दोषी पाया गया उसपर पुलिस कार्यवाही करेगी।
दरअसल 26 वर्षीय मोहित एमकॉम फाइनल ईयर का छात्र है और परिवार का सहयोग करने के लिए मोहित ने विजय नगर इलाके में खुद की मोहित ट्रैवल एजंसी शुरू की है। शनिवार रात मोहित को परिवार के साथ बाहर जाना था जिसके लिए उसने डीजल डिब्बों में बाहर रखा था। तभी विजय नगर थाना के बीट जवान मोहित की दुकान में घुसे और छानबीन करने लगे। जवानों ने मोहित की दुकान से 25 लीटर डीजल जब्त किया और अवैध तरीके से डीजल बेचने के जूठे आरोप में आरक्षक राजू व अजय दोनों ने मोहित को थाने लाकर जमकर पीटा। ।घटना के बाद पुलिस जवानों ने मोहित के पिता विनोद देवलिया को फोन लगाया और मोहित के बारे में जानकरी दी कि वो डीजल बेचते हुए गिरफ्तार हुआ है। विनोद ने बताया कि पुलिस ने मुझे धमकी दी कि बेटे को मादक पदार्थों की तस्करी में उलझा देंगे। मोहित का थाने में रो-रोकर बुरा हाल था, बेटे को थाने रोता देख पिता ने तुरंत बैंक के एटीएम से शनिवार रात देर रात 30 हजार रुपए निकालकर दोनों जवानों को सौंपे। उन्होंने कहा कि ये पैसा टीआई को देना है,पैसा मिलते ही दोनों ने मोहित को थाने से छोड़ दिया। पूरा मामल मीडया और पुलिस के आलाधिकारियों के सामने आने के बाद पुरे मामले एसीपी स्तर के अधिकारी को इसकी जाँच सौंपी है, जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसपर पुलिस कार्यवाही करने की बात कह रही है।
बाईट – मोहित,पीड़ित छात्र
बाईट – सम्पत उपाध्याय,डीसीपी