जनरल वार्ड से सिर्फ जनरल उम्मीदवार ही चुनाव लडे, वहां भी एससी एसटी ओबीसी के कैंडिडेट को खड़ा करना गलत बात जबकि उनके लिए पहले से ही वार्ड आरक्षित : इंदौर में समाजसेवी ने उठाई आवाज
इंदौर में नगर निगम की चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है इसी कड़ी में अब दावेदार विभिन्न वार्डों में सक्रिय भी हो चुके हैं तो वहीं जहां अभी तक आरक्षण को लेकर विभिन्न वार्डों में हलचल कम थी तो अब उन वॉर्डों में भी हलचल तेज होती है इसी के साथ जो वार्ड सामान्य हो चुके हैं वहां पर रहने वाले लोकल प्रत्याशियों के साथ ही अलग-अलग संगठनों ने भी अपनी राय देना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 41 में रहने वाले कान्हा जोशी के द्वारा बीजेपी संगठन से यह मांग की गई है कि जिस तरह से ओबीसी और एससी एसटी सीटें आरक्षित रहती है और वहां पर कोई भी सामान्य उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ सकता है तथा इसी तर्ज पर सामान्य सीटों पर भी सामान्य उम्मीदवार को ही चुनाव लड़ जाना चाहिए और किसी एससी एसटी और ओबीसी उम्मीदवार को इन सीटो पर टिकट नहीं देना चाहिए चुकी जो भी सामान्य कार्यकर्ता रहता है वह सालों से अपने वार्डों में मेहनत करता है लेकिन इन सीटों पर उस क्षेत्र में बाहर से प्रत्याशियों को लाकर टिकट दे दिया जाता है जिसके कारण उनको काफी नुकसान भी होता है और दावेदार आहत भी होते है.
इसी के साथ प्रशासन के साथ ही संविधान के जो नियम है कि एससी एसटी और ओबीसी सीटों पर कोई भी सामान्य व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता है उसी तर्ज पर इन्दौर की सामान्य सीटो पर सामान्य प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाए , जिसे की वह आसानी से बेहतर काम पार्टी के साथ ही क्षेत्र के लिए कर सके।
बाईट- कन्हैया जोशी, समाजसेवी इन्दौर