चोरल में बच्ची को मुंह में दबा के ले गया तेंदुआ, घरवालों ने शोर मचाया तो जंगल में छोड़ भागा, मौत
इंदौर के चोरल में गांव में तेंदुए ने 7 साल की बच्ची पर हमला कर दिया जिससे बच्ची की मौत हो गई। वह रात को अपनी मां के साथ झोपड़ी के बाहर सो रही थी तभी तेंदुआ वहां आया और मासूम की गर्दन को मुंह में दबोचकर ले जाने लगा।
बच्ची के चीखने पर परिवार के लोगों की नींद खुली जब सब लोग आए तो थोड़ी दूर जाकर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया.
घटना बुधवार देर रात 2 बजे सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल रेंज के मेंडल गांव में हुई जहा 7 साल की रूबीना अपनी मां के साथ झोपड़ी के बाहर सो रही थी तभी तेंदुए ने बच्ची पर हमला किया, शोर सुनकर गांव के लोग भी आ गए, ग्रामीणों ने पत्थर फेंककर बच्ची को बचाने की कोशिश की लेकिन गला दबने से बच्ची की सांसे रुक गई, तेंदुआ कुछ दूरी पर बच्ची को छोड़कर भाग गया। बच्ची का गला बुरी तरह जख्मी हो चुका था, तेंदुए के दांत गले के अंदर तक जाने से बच्ची की सांस रुक गई। कुछ देर बाद उसकी वहीं मौत हो गई। परिजन इलाज के लिए मासूम को अस्पताल तक नहीं ले जा सके बच्ची के माता-पिता गांव और जंगलों में मजदूरी करते हैं। इसके चलते जंगल में ही झोपड़ी बनाकर रहते हैं उनको रहने कें लिये सरकार ने पट्टा दिया है.
बाईट – नरेंद्र पांडवा डीएफओ इंदौर रेंज
वन विभाग ने बताया कि रात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। वन विभाग ने बताया कि चोरल रेंज में तेंदुए के मूवमेंट होते रहते हैं, इसी दौरान कई बार हमले की घटनाएं सामने आती रही हैं। वन विभाग द्वारा तेंदुए के पग मार्क से उसकी तलाश की जा रही है सरकार की तरफ से अभी मुहावजा दिया है 20 हजार कल 4 लाख रुपए भी हम पीड़ित को देंगे.