इंदौर से अन्य राज्यों को जाने वाली ट्रेन में लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, लोगों को चिन्हित कर लूट लेते थे सोने चांदी के आभूषण और पैसे
इंदौर की जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाली एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों ने कई जगहों की चोरी की वारदातों को कबूल किया है तथा उनसे काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है।
इंदौर जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है (Indore GRP Police arrested two) वहीं इस पूरे मामले में दो आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस विभिन्न जगह पर छापे मार कार्रवाई कर रही है, गिरोह के द्वारा रतलाम रेलवे स्टेशन से गुजरात और राजस्थान की ओर से आने वाली ट्रेनों में चढ़ जाता था और फिर जिस भी व्यक्ति के पास सोने चांदी के जेवरात के साथ ही नगर रुपया रहता था उनको चिन्हित करते हुए उनसे चोरी की वारदात को अंजाम देकर अगले स्टेशन पर उतर जाते थे, इस तरह से वह आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे अतः पिछले दिनों एक महिला फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत जीआरपी पुलिस को की थी और जीआरपी पुलिस उसके बाद से ही लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
इसी कड़ी में जीआरपी पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया और जब उससे पूछताछ की तो उसने जुड़े हुए तीन अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी, पुलिस ने उन लोगों को पकड़ने की योजना बनाई इसी दौरान एक युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया , दो युवक पुलिस को देख कर फरार हो गए.
फ़िलहाल पकड़े गए आरोपियों के द्वारा जीआरपी पुलिस को बताया गया कि वह आए दिन इसी तरह से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे, वह महिला और पुरुष को इस दौरान चिन्हित करते थे और फिर जब भी उन्हें मौका मिलता था वह चलती ट्रेन में वारदात को अंजाम देकर अगले स्टेशन पर उतर जाते थे.
पकड़े गए आरोपियों के पास से दिल्ली के दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं जिसके बारे में काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है, जीआरपी पुलिस को अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
बाईट -नवोदित गुप्ता , एसपी , रेलवे,इन्दौर (Nivedita Gupta IPS , SP Rail Indore)