फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने इंदौर के व्यापारी के साथ किया फ्रॉड, व्यापारी के बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक देने के नाम पर ठग लिए लाखों, शिकायत पर पुलिस ने भेजा राजपाल यादव को समन
इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने फिल्म अभिनेता राजपाल यादव को नोटिस भेजकर 15 दिनों में पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं (Film Actor Rajpal Yadav Summoned by Indore Police in Fraud Case).
बता दें तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी सुरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया था जिसमें फिल्म अभिनेता राजपाल यादव पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए थे, इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की और कई तरह की जानकारी तुकोगंज पुलिस को लगी इसके बाद तो तुकोगंज पुलिस ने इस पूरे मामले में फिल्म अभिनेता राजपाल यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी सुरेंद्र सिंह को यह आश्वासन दिया था कि वह यदि लाखों रुपया उन्हें देंगे तो वह उनके बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में काफी सपोर्ट करेंगे और उसे फिल्म इंडस्ट्री में काफी आगे पहुंचा देंगे और इसी के चलते सुरेंद्र सिंह राजपाल यादव की बातों में आ गए और उन्होंने लाखों रुपए राजपाल यादव को अपने बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में लाने के लिए दे दिए लेकिन पैसे लेने के बाद ना ही राजपाल यादव सुरेंद्र सिंह के फोन उठा रहे हैं ना ही पैसे लौटाने की बात कर रहे हैं और इसी के चलते पिछले दिनों सुरेंद्र सिंह ने एक आवेदन तुकोगंज पुलिस को दिया था और उसी आवेदन पर जांच पड़ताल करते हुए अब पुलिस ने फिल्म अभिनेता राजपाल यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बाईट -लल्लन मिश्रा , सब इंस्पेक्टर,थाना तुकोगंज,इंदौर