इंदौर के ढाबे से भारी मात्रा में बियर व्हिस्की की बोतलें बरामद, स्टॉक देख कर आबकारी के अफसर भी चकराए, ढाबा मालिक गिरफ्तार
नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु घोषित शुष्क दिवस में संग्रहित अवैध विदेशी मदिरा, बीयर जप्त।कलेक्टर इंदौर के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी के निर्देशन में तथा आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी श्री राजीव द्विवेदी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एस के सेठ के मार्गदर्शन में दिनाँक 05.07.22 को वृत प्रभारी महेंद्र कुमार गोंड के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर की सुचना के आधार पर राजपूत ढाबा भैंसलाए ,जिला इंदौर , की तलाशी लेने पर ढाबे से 77.72 बल्क लीटर विदेशी मदिरा (बीयर एवम व्हिस्की) जिसकी कीमत लगभग ₹110000 /
आरोपी नरेंद्र मेवाडे पिता पूनमचंद मेवाडे से जप्त की गई और आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क*(,2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। स्थानीय निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मदिरा के संग्रह,परिवहन व विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी.