निगम चुनाव में पुलिस व्यवस्था फेल : भाजपा प्रत्याशी के दफ्तर में दो दर्जन हमलावरों द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल, महिला पार्षद से मारपीट, पुलिस का लाठीचार्ज
इंदौर में नगरीय निकाय चुनाव के मतदान को लेकर कई थाना क्षेत्रों में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में विवादित घटनाएं लगातार सोशल मीडिया पर बनी रहे और सीसीटीवी से लेकर वीडियो काफी वायरल हुए।
कुछ मामलों में पुलिस ने जहां शिकायत दर्ज की है तो कुछ मामलों में पुलिस जांच की बात कह रही है।
इंदौर की हीरा नगर थाना क्षेत्र में देर रात से ही कांग्रेसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में विवाद की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी, ऐसे ही ताजा मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के बीजेपी कार्यालय पर अचानक से अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला कर दिया गया जिसके पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, बीजेपी पार्षद प्रत्याशी 20 वार्ड के अंकित पटेल के गोरी नगर स्थित कार्यालय में मारपीट का सीसीटीवी काफी वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों के अनुसार 24 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
दूसरी घटना हीरा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 22 के कांग्रेस प्रत्याशी राजीव भदौरिया को क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया और थाने ले जाया गया जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मिली जानकारी के चलते थाने पर पहुंचे और फिर करीबन 1 घंटे तक चले पूरे घटनाक्रम के बाद राजीव भदौरिया और तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को थाने से छोड़ा गया जिस पर राजीव भदौरिया ने पुलिस अधिकारियों सहित बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने क्षेत्र में हो रहे नगरी निकाय चुनाव को धूमिल करने को लेकर इस तरीके का षड्यंत्र रच कर मुझे 1 घंटे तक थाने में बैठा रखा और समय खराब किया।
बाइट राजू भदोरिया कांग्रेश पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 22 इंदौर
यूं ही दिनभर चले मतदान में सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो भी सामने आए जिनमें कांग्रेसी बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए छतरीपुरा स्थित लोधी पुरा में वार्ड क्रमांक 69 में कांग्रेस प्रत्याशी शिखा मधुसूदन के समर्थकों के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक युवक को मारते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं इस मामले में भी पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच शुरू की है।
शहर के तमाम क्षेत्रों में हुई घटनाओं को लेकर पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा और इसी के साथ हीरा नगर क्षेत्र में मतदान के बाद हुए कांग्रेसियों के एकत्रीकरण को लेकर पुलिस को भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।