जीएसटी विभाग ने बिना जांच किए दे डाला जीएसटी नंबर, शातिरों ने फर्जी कंपनी बना कर डाली लाखों की धोखाधड़ी, क्राइम ब्रांच ने किया दो को गिरफ्तार
इंदौर में धोखाधड़ी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है, इसी कड़ी में कुछ आरोपियों के द्वारा फर्जी कंपनी के नाम पर जीएसटी लेकर लोगों से लाखों रुपए के आर्डर लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच एवं कनाडिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,वहीं पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है।
इंदौर की कनाडिया पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों नीरज नामक एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि कुछ आरोपियों से उसने माल खरीदने के लिए कुछ पेमेंट उन्हें दिया था लेकिन पेमेंट जमा करने के बाद भी अभी तक माल उनके पास नहीं पहुंचा है ,इसके बाद नितिन ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो इस बात की जानकारी लगी कि आरोपियों के द्वारा एक फर्जी कंपनी बनाकर और उस फर्जी कंपनी के नाम पर जीएसटी नंबर ले रखा था और उसी के नाम पर वह लगातार धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
नितिन ने भी आरोपियों की बातों में आकर उनकी फर्जी कंपनी को साबुन,फिनाइल एवं अन्य घरेलू सामान सप्लाई करने का होलसेल आर्डर दे दिया था और इसके चलते फर्जी कंपनी के अकाउंट में तकरीबन 14 लाख से अधिक की राशि भी भेज दी थी लेकिन जब पूरे मामले में उन्हें माल नहीं मिला तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए अमित शर्मा एवं नितिन को गिरफ्तार किया और जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनकी कोई कंपनी नहीं है ,उन्होंने तो फर्जी कंपनी बनाकर उसका जीएसटी नंबर ले लिया था और उसके बाद वह ठगी की वारदातों को अंजाम देने लग गए थे।
इस तरह तो उन्होंने अभी तक कई व्यापारियों से धोखाधड़ी की है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
बाईट – बलराम सिंह , जांच अधिकारी , थाना कनाड़िया,इन्दौर