टी आई सुसाइड मामले में फरार कपड़ा व्यापारी ने किया कोर्ट में सरेंडर : मृतक टी आई हाकम सिंह से लिए थे 25 लाख उधार जो देने में कर रहा था आनाकानी जबकि कपड़ा व्यापारी ने पुलिस पर लगाए जबरन परेशान करने के आरोप
इंदौर।भोपाल की श्यामला हिल्स में पदस्थ थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार सुसाइड मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी कपड़ा दुकान संचालक गोविंद जयसवाल ने आज सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया, हालांकि कोर्ट ने 16 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
दरअसल छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के पुलिस कंट्रोल रूम में श्यामला हिल्स में पदस्थ थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार ने महिला एएसआई रंजना खांडे पर हमला कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में एसआईटी टीम ने जांच रिपोर्ट में रंजना खांडे और उसके भाई और रेशमा सहित कपड़ा दुकान संचालक गोविंद जायसवाल के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया था, घटना के कुछ दिन बाद ही एएसआई के भाई की संदिग्ध रूप से मौत हो गई थी, मामले में पुलिस ने रंजना खांडे और रेशमा को गिरफ्तार किया था , वहीं गोविंद जयसवाल फरार चल रहा था।
हालांकि रंजना खांडे की जमानत के बाद कपड़ा व्यापारी गोविंद जयसवाल ने कोर्ट में सरेंडर किया है जिसके बाद पुलिस को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया था जिसके बाद न्यायालय द्वारा कपड़ा व्यापारी को पुलिस 16 अगस्त तक रिमांड पर भेजा है।
इधर मामले में पुलिस की ओर से लोक अभियोजन अधिवक्ता विशाल आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि गोविंद जायसवाल कपड़ा कारोबारी के पास मृतक टी आई हाकम सिंह पवार का 25 लाख रुपया होने की बात सामने आई है जिसकी पुलिस को रिकवरी करना है, जिसके लिए पुलिस ने न्यायालय से 6 दिन का रिमांड मांगा था।
बाइट : आनंद विशाल जायसवाल,अधिवक्ता