नॉन स्टॉप चाकूबाजी : इंदौर में नशे के लिए मारे इंजीनियरिंग छात्र को चाकू, सीसीटीवी फुटेज में दिखी हैवानियत
इंदौर के एरोड्रम थाना छेत्र देर रात अपने दोस्त के साथ घर जा रहे इंजीनियरिंग के छात्र से बदमाशों ने नशा करने के लिए रूपए मांगे, रूपए नहीं देने पर बदमाशों ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया और उसका मोबाईल लूट कर फरार हो गए.
छात्र की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
इंदौर में चाकूबाजी की घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही, ताजा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना छेत्र की आइडिआ मल्टी के पास का है जहा एरोड्रम इलाके में रहने वाला मनोज करोल इंजीनियरिंग स्टूडेंट है।
शनिवार देर शाम वह, दोस्त कमल शाह के साथ पैदल घर जा रहा था। तीन बदमाश आए और नशे के लिए उससे रुपए की मांग की।जब मनोज ने रूपए देने से मन किया तो नशे में धुत बदमाशों ने मनोज पर चाकू से तीन वार कर दिए और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। मनोज को पैर, जांघ और सीने में चोट आई घायल अवस्था में मनोज मौके से निकल रहे लोगों से मदद मांगी। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। मनोज स्वामी विवेकानंद कॉलेज में फाइनल ईयर का स्टूडेंट है, घटन्ना की जानकारी लगते ही पुलिस की एक टीम मोके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने घटना स्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे पुलिस को तीन बदमाश मनोज से विवाद करते दिखाई दे रहे हे सीसीटीसी फुटेज के आधार पर और मनोज की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों की तालश शुरू कर दी है।
बाईट – बाईट – संजय शुक्ला,टीआई