शासकीय/अर्द्धशासकीय/ अनुदान प्राप्त कार्यालयों/ विभागों/संस्थानों/उपक्रमों मे कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव ने लोकसभा निर्वाचन-2019 को देखते हुये जिले में कार्यरत समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/ अनुदान प्राप्त कार्यालयों/ विभागों/संस्थानों/उपक्रमों मे कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाटव ने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। निर्देश दिये गये है कि अपरिहार्य कारणों से या गंभीर बीमारी के कारण अवकाश स्वीकृत कराया जाना आवश्यक होने पर विभाग/कार्यालय प्रमुख के स्पष्ट अभिमत प्राप्त होने पर ही प्रस्ताव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा जाए।